0 नए एसपी भोजराम पटेल ने संभाला पदभार
कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले के नए एसपी भोजराम पटेल ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर निवृत्तमान हो रहे एसपी अभिषेक मीणा से पदभार प्राप्त किया। नए एसपी ने संक्षिप्त चर्चा में पुलिसिंग को लेकर अपनी प्राथमिकताएं बताई।
नए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के जिला पुलिस कार्यालय पहुंचने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित जिले के थाना/चौकी प्रभारियों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके उपरांत कार्यालय सभाकक्ष में श्री पटेल ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर उनसे परिचय प्राप्त किया। परिचय की औपचारिकता के बाद जिले के हालातोंं पर चर्चा करते हुए सभी थाना-चौकी प्रभारियों को अच्छे कार्य करने व ईमानदारीपूर्वक कार्य कर वर्दी की गरिमा को बनाए रखने कहा। जनता से अच्छे संबंध स्थापित करते हुए थाना आने वाले फरियादियों को न्याय दिलाने की बात कही। एसपी ने कहा कि पुलिस का काम न्याय दिलाना है और न्याय संगत कार्यवाही से पुलिस के प्रति जनता में विश्वास को और बढ़ाना है। एसपी भोजराम पटेल ने विश्वास, विकास और सुरक्षा के आधार पर काम करने के साथ ही अपराधियों पर नकेल कसने और नशा के खिलाफ विशेष अभियान चलाने पर जोर दिया। एसपी ने कहा कि आज का युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ चुका है जिसके कारण आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिले में होने वाले नशे के सभी अवैध कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।
स्वागत और परिचयात्मक बैठक के दौरान एएसपी कीर्तन राठौर, सीएसपी योगेश साहू, डीएसपी मुख्यालय प्रदीप येरेवार, रक्षित निरीक्षक संजय साहू, निरीक्षक विवेक शर्मा, थाना प्रभारी बालको राकेश मिश्रा, यातायात हरीश टांडेकर, कटघोरा लखन पटेल, पाली पौरूष पुर्रे, उरगा विजय चेलक, निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी हरदीबाजार अभय सिंह, रामपुर मयंक मिश्रा, मानिकपुर अशोक पाण्डेय, सीएसईबी आशीष सिंह एवं जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)