0शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा की बैठक संपन्न
0 शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने राजस्व मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई को सौंपा ज्ञापन
कोरबा(खटपट न्यूज़)।/जिले में कार्यरत 7000 से अधिक शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में दिनांक 24 जून 2021 को शिक्षक सदन कोरबा में शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक सुरेश कुमार द्विवेदी संयोजक ओमप्रकाश बघेल महासचिव तरुण सिंह राठौर के नेतृत्व में एवं जिले के विभिन्न शैक्षिक संगठनों के जिला अध्यक्षों एवं संरक्षक मंडल के सदस्यों, पदाधिकारी गणों की उपस्थिति में विभिन्न 13 निम्नलिखित एजेंडों पर चर्चा की गई।

1/ विभिन्न समाचार पत्रों में भ्रष्ट अफसरों की सूची में डीईओ कोरबा का उल्लेख होने से स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा की छवि धूमिल होने पर चर्चा।
2/ जिले में संलगनिकृत शिक्षकों पर पक्षपात पूर्ण निरस्ती आदेश पर चर्चा।
3/ शिक्षा सत्र 2021-22 के संबंध में डीईओ द्वारा आदेश जारी नहीं करने के संबंध में चर्चा।
4/ डीईओ कोरबा द्वारा निजी स्वार्थों से प्रेरित विभिन्न कार्यक्रम जिससे अनर्गल एवं जबरजस्ती शिक्षकों पर मानसिक दबाव बनाने पर चर्चा।
5/ शिक्षकों को शैक्षणिक गतिविधि से संबंधित 3 मिनट का वीडियो बनाकर विभाग को प्रेषित किए जाने के संबंध में चर्चा।
6/ जिले में कार्यरत शिक्षकों के समस्याओं पर विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिया जाने पर चर्चा।
7/ डीईओ द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा को मौखिक आदेश के माध्यम से संचालन किए जाने विषय पर चर्चा।
8/ 248 संकुलों में प्रस्तावित शैक्षिक संबंधों को की नियुक्ति लंबित होने के संबंध पर चर्चा।
9/ स्कूलों को खनिज न्यास मद dmf से घटिया सामग्री प्रदाय किए जाने के संबंध पर चर्चा।
10/ जिले में विभिन्न शैक्षिक संगठनों द्वारा समस्याओं को लेकर दिए गए ज्ञापन के संबंध में कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर चर्चा।
11/ डीईओ कोरबा द्वारा संघ के पदाधिकारियों को महत्व नहीं दिया जाना एवं उनके प्रति दुर्व्यवहार किए जाने के संबंध पर चर्चा।
12/ डीईओ कोरबा द्वारा अपने चहेते प्राचार्य को नोडल प्राचार्य बनाकर शिक्षकों पर विभिन्न तरीके से दबाव बनाने पर चर्चा।
13/ डीईओ द्वारा जूनियर व्याख्याता को प्रभारी प्राचार्य बनाने के संबंध में चर्चा ।
उक्त उल्लेखित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया की स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा का मुखिया की कार्यप्रणाली शिक्षकों के हितों के तथा शासन के दिशा निर्देशों के प्रतिकूल हैं इनकी संपूर्ण गतिविधि निजी स्वार्थों से प्रेरित हैं इनके इस प्रकार की गतिविधि से जिले में कार्यरत 7000 से अधिक शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं जिससे स्पष्ट ज्ञात होता है की उक्त अधिकारी शिक्षकों की एवं शिक्षा विभाग की हितैषी प्रतीत नहीं होते, साथ ही उक्त अधिकारी की कार्यप्रणाली एवम गतिविधि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समाचार पत्रों में सोशल मीडिया में ऑनलाइन कार्यक्रमों में बने रहने की प्रवृत्ति दिखाई पड़ता है । इसलिए शासन प्रशासन से शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा मांग करती है की ऐसे हट धर्मी एवं स्कूल शिक्षा विभाग को बदनाम करने वाले अधिकारी को अविलंब कोरबा जिले से स्थानांतरित किए जाएं उक्त संबंध में 24 जून को छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री जय सिंह जी अग्रवाल एवं राष्ट्रीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री हरीश परसाई जी को शिक्षकों की मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर अविलंब नहीं निर्णय लिए जाने की स्थिति मे शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कोरबा किसी भी हद तक जा सकता है उक्त समस्याओँ के सम्बंध मे जिला प्रशासन संज्ञान नही लेती तो विभागीय मंत्री, सीएमओ कार्यालय माननीय मुख्यमंत्री जी, को जिले के शिक्षकों , पदाधिकारियों द्वारा ट्विटर अभियान चलाकर उक्त अधिकारी की कार्यप्रणाली का संज्ञान दिलाया जाएगा।
आज की बैठक में मुख्य रूप से सुरेश कुमार द्विवेदी संरक्षक, ओम प्रकाश बघेल संयोजक, तरुण सिंह राठौर महासचिव ,विभिन्न जिलाध्यक्ष जिसमें मुख्य रूप से एस एन शिव, नित्यानंद यादव जेआर महेश्वरी, आरडी केसकर ,टी आर कुर्रे ,एल एम द्विवेदी, विनय कुमार शुक्ला, आरआर श्रीवास , अरुण चौधरी, विनय सोनवानी, एनके राजवाड़े, केपी कुल मित्र, बीआर प्रजापति, एच अगरिया जेपी कोसले एवं अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
