
कोरबा-दर्री (खटपट न्यूज़)। जमनीपाली स्थित पुष्प पल्लव कालोनी लाटा में बिजली की लचर व्यवस्था से कालोनीवासी काफी परेशान हैं। पुष्प पल्लव कालोनी में रहने वालों को बिजली के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के रहवासियों ने बताया कि दिन में 20 से 25 बार बिजली गुल होती है।सुधार के लिए विद्युत विभाग में फोन करने पर बात ही नहीं हो पाती और अगर बात हो भी जाए तो परमिट का बहाना बनाते हैं।
बिजली की आँख-मिचौली से जहाँ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के नुकसान होने का अंदेशा लगातार बना रहता है वहीं ज्यादा दिक्कत बुजुर्गों को होती है। उपभोक्ता अपने विद्युत खपत से ज्यादा का बिजली बिल भुकतान करने के लिए मजबूर तो होता है पर जब निर्बाध विद्युत आपूर्ति की बात आती है तो अधिकारी ध्यान नहीं देते। यहां के लोगों का कहना है कि अब पानी सिर से ऊपर हो गया है। लोग डिस्ट्रीब्यूशन आफिस का घेराव करने को आतुर हो रहे हैं। इनका कहना है कि किसी प्रकार की घटना अगर घटती है तो उसकी समस्त जवाबदेही बिजली विभाग की होगी।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)