Friday, March 14, 2025
Homeकोरबापावरमेक और एम इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारी पर गैर इरादतन हत्या का...

पावरमेक और एम इंजीनियरिंग कंपनी के अधिकारी पर गैर इरादतन हत्या का जुर्म दर्ज

0 आईडी फैन से घायल हुए ठेका कर्मी की मौत का मामला

कोरबा-बालकोनगर(खटपट न्यूज़)।बालको के 540 मेगावाट विद्युत संयंत्र में 3 माह पूर्व हुई दुर्घटना में गंभीर घायल ठेका कर्मी की मौत के लिए इनके अधिकारी द्वारा सुरक्षा की अनदेखी के कारण घटना और मौत होना पाया जा कर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
बालको के 540 मेगावाट विद्युत संयंत्र के इकाई-2 में मेन्टेनेंस का कार्य कर रही ठेका कंपनी पॉवरमेक प्रोजेक्ट लिमिटेड के कार्यों में पेटी ठेका कंपनी एम इंटरप्राइजेस के कर्मी रूमगरा निवासी राजेश कर्ष 27 वर्ष, 13 मार्च 2021 को अपने दो सह कर्मियों के साथ कार्य के लिए आईडी फैन बन्द करते समय हादसे में घायल हो गया था जिसने 15-16 मार्च को एनकेएच में दम तोड़ दिया। बालको पुलिस द्वारा मर्ग जांच में पाया गया कि आईडी फैन संबंधी काम के लिए सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किये गए थे और न ही ठेका कर्मी को सुरक्षा के संसाधन दिए गए थे। फैन बन्द करने के लिए फेंके गए रस्से के फंस जाने से राजेश कर्ष घायल हो गया। बालको पुलिस ने इस मामले में बालको, पावरमेक व एम इंटरप्राइजेज कंपनी के अधिकारियों पर धारा 304 ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
0 हंगामा पर बनी थी यह सहमति
16 मार्च को ठेकाकर्मी की मौत से आक्रोशित परिजनों व सहकर्मियों ने हंगामा किया तो अनेक मांगों पर सहमति बनी। उस समय बालको के अधिकारी मौके पर मौजूद थे। पुलिस की मध्यस्तता में चर्चा में बालको प्रबंधन ने ठेका कर्मचारी के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की थी। प्रबंधन की ओर से बताया गया था कि विधिक प्रावधानों के अंतर्गत देय राशि के अतिरिक्त नियोक्ता ठेका कंपनी की ओर से मृतक के परिवारजनों को मुआवजे के तौर पर 10 लाख रुपए चेक के माध्यम से दिए गए। मृतक की पत्नी को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के प्रावधानों के अंतर्गत एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर दी जाएगी। इसके अलावा 50 हजार रुपए नकद की तत्कालिक सहायता राशि दी गई। प्रबंधन ने राजेश की मौत को अपूरणीय क्षति बताते हुए घटना की छानबीन के लिए समिति गठित कर दी।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments