पंडरिया(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ कसौधन वैश्य गुप्ता के द्वारा विगत 9 वर्षों से सामाजिक युवक-युवती सम्मेलन कराते आ रहे है। समाज ने कोरोना काल के चलते इस बार ऑनलाइन युवक -युवतियां परिचय सम्मेलन करवाने का निर्णय लिया है। इसका आयोजन 20 जून 21 जून को रखा गया। लगभग 440 प्रतिभागीयो ने भाग लिया, युवक – युवतियां ने इस ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपना परिचय दिया।
महासचिव देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन संस्था द्वारा ऑनलाइन के जरिए किया गया, जिससे युवक युवती के रिश्ते तय होने पर आगामी लगन में सोशल डिस्टेंस के साथ विवाह हो सके ।
प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने ऑनलाइन परिचय सम्मेलन को एक सामाजिक कुंभ बताया, इस कुंभ का लाभ समाज बंधुओं को तभी मिलेगा जब अधिक से अधिक शादी के रिश्ते तय हो, और आगामी लगन में शादी हो।
प्रदेश संरक्षक श्री बसंत गुप्ता ने बताया की ऑनलाइन परिचय सम्मेलन एक ईश्वरीय कार्य है जिसका लाभ आने वाले समय पर मिलेगा, इस पुनीत कार्य के लिए संगठन को साधुवाद दिया।
प्रदेश संगठन महिला प्रतिनिधि श्रीमती दीपशिखा गुप्ता, श्रीमती आरती गुप्ता, श्रीमती नम़ता मोदी ने कहा की महिलाओं को एक होकर , कसौधन समाज को आगे बढ़ाने का आव्हान किया।
ऑनलाइन परिचय सम्मेलन का संचालन प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र गुप्ता एवम् रायपुर इकाई के सचिव आनंद गुरु गोस्वामी वह उनके टीम ने शानदार प्रस्तुत किया। समाज के प्रमुख लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक संस्था को धन्यवाद दिए एवं शुभकामना के साथ प्रशंसा भी किया, शुभकामनाएं एवं बधाई देने वालो प्रदेश प्रवक्ता अनंत गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता प्रचार सचिव भूपेंद्र गुप्ता, डॉ अविनाश गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, विनोद गुप्ता, रामकुमार गुप्ता आरंग , रविशंकर गुप्ता , डा वैजयंती गुप्ता , ममता गुप्ता , श्रीमती उषा किरण गुप्ता शिवसहाय गुप्ता , महेंद्र गुप्ता , कविता गुप्ता , विनोद गुप्ता बिलासपुर , ई अशवनि गुप्ता बिलासपुर आदि समाज के वरिश्ट गण ऑन लाइन उपस्थित रहे।