0 4 वन परिक्षेत्रों के लिए समय से पहले जारी कर दिए 4 करोड़ 25 लाख रुपए
कोरबा-कटघोरा, (खटपट न्यूज)। कटघोरा वन मंडल की डीएफओ से लेकर अधीनस्थ अधिकारी व रेंजर ठेकेदारों पर काफी मेहरबान हैं। इन ठेकेदारों में जहां विभाग के कुछ दागदार कर्मी भी शामिल हैं तो वहीं पीसीसीएफ कैम्पा वी.श्रीनिवास राव के रिश्तेदार मटेरियल सप्लायर सह ठेकेदार श्रीनिवास भी खास मेहरबानी का पूरा लाभ उठा रहे हैं। पूरे छत्तीसगढ़ का भारी-भरकम कैम्पा बजट साहब के पास है और खुले हाथों से अपने-अपनों को काम का ठेका बांटा जा रहा है। अधिकारी का रिश्तेदार होने का भरपूर फायदा बिलासपुर के उक्त सप्लायर के द्वारा घटिया सामानों की आपूर्ति करने के साथ ही ठेका में प्राप्त कार्यों के निर्माण में भी गुणवत्ताहीनता बरत कर उठाया जा रहा है। बिलासपुर-रायपुर के चहेते ठेकदारों पर खास कृपा निरन्तर बनी हुई है।
कटघोरा वन मंडल में व्यय शाखा के बाबू और दैनिक वेतन भोगी कम्प्यूटर ऑपरेटर शुभम जायसवाल की मिली भगत से पूर्व डिप्टी रेंजर के पुत्र आरटीआई कार्यकर्ता को दी जा रही गोपनीय जानकारियों और इसके आधार पर रेंजरों का भयादोहन कर उनसे लाखों की वसूली और ठेका कार्य भी प्राप्त करने का सनसनीखेज खुलासा पिछले दिनों हुआ। इससे यह स्पष्ट हुआ कि डीएफओ की नाक के नीचे ही उनके मातहत सरकारी धन की किस तरह लूट-खसोट मचाए हुए हैं। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें ठेकेदारों को उपकृत करने बिना निर्माण सामानों की सप्लाई हुए, निर्माण कार्य प्रारंभ हुए बिना ही और कुछ रेंज में प्रारंभिक कार्य शुरू होने के बावजूद 4 करोड़ 25 लाख रुपए का अग्रिम भुगतान की राशि जारी कर दी गई है। बीट गार्ड-रेंजर-एसडीओ से होते हुए डीएफओ के टेबल पर भुगतान की फाइल पहुंची और चेक पर हस्ताक्षर कर दिए गए। यह ठेकेदारों पर खास मेहरबानी नहीं तो भला और क्या है?
विभागीय विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जटगा रेंज के पीपरभौना नाला में 3 स्टॉप डेम, बजरंग नाला, कहुआ नाला व धानडबरा मुकुवा नाला में एक-एक स्टॉप डेम के लिए कुल 7029 बैग सीमेंट, 20 एमएम का 869 घन मीटर गिट्टी, 40 एमएम का 173 घन मीटर गिट्टी के लिए कुल 30 लाख 52 हजार 721 रुपए का भुगतान मटेरियल सप्लायर को जारी किया गया है। पसान रेंज में गोलवा नाला, कलेवा नाला व साढ़ामार नाला पर कुल 3 स्टॉप डेम के लिए 3985 बैग सीमेंट, 20 एमएम का 780 घनमीटर गिट्टी, 40 एमएम का 168 घनमीटर गिट्टी के लिए कुल राशि 21 लाख 77 हजार 265 रुपए जारी किया गया। इसी तरह चैतमा रेंज के भैंसपर नाला डोड़की, सोंधरा नाला बाड़ीउमराव, भैंसपर नाला नवापारा कार्य के लिए 4422 बैग सीमेंट, 20 एमएम का 600 घनमीटर गिट्टी एवं 40 एमएम का 86 घनमीटर गिट्टी के लिए राशि 27 लाख 88 हजार 908 रुपए जारी किया गया। पाली रेंज में कोकमा नाला पर 2 स्टॉप डेम के लिए 1969 बैग सीमेंट, 20 एमएम का 267 घनमीटर गिट्टी एवं 40 एमएम का 38 घनमीटर गिट्टी के लिए कुल 8 लाख 71 हजार 531 रुपए का भुगतान सप्लायर को जारी कर दिया गया है। ये सभी नए स्वीकृत कार्य हैं। चैतमा व पाली रेंज में अभी कार्य शुरू ही हुआ है जबकि पीपरभौना व पसान रेंज में सामग्री तक नहीं गिरी। सूत्रों के मुताबिक उपरोक्त मटेरियल के साथ नियोजित मजदूरों के भुगतान को मिलाकर जो चेक काटे गए हैं उसके मुताबिक- जटगा रेंज 1 करोड़ 48 लाख, पसान रेंज 1 करोड़ 2 लाख, चैतमा रेंज 78 लाख, पाली रेंज 64 लाख व कटघोरा रेंज के लिए 33 लाख रुपए जारी हो गए हैं। व्यवस्था के तहत प्रतिमाह 1 से 10 तारीख के मध्य भुगतान का कार्य पूरा करा लिया जाता है।
0 पहाड़ के ऊपर नाला, गिट्टी का एक ढेला भी नहीं गिरा
सूत्र बताते हैं कि जटगा और पसान रेंज में निर्माण स्थलों पर न तो सामग्री गिरी है और न ही कार्य प्रारंभ हुआ है। इसमें पीपरभौना नाला पर 3 स्टॉप डेम बनना है। यह नाला त्रिकुटी पहाड़ के ऊपर स्थित है और सीधी चढ़ाई चढ़कर निर्माण सामग्री पहुंचाना दुष्कर है। बताया जाता है कि यहां एक ट्रैक्टर गिट्टी पहुंचाना हो तो उसे 3 बार में ले जाया जा सकेगा। सीधी चढ़ाई होने के कारण अभी बारिश हो जाने से फिसलन के कारण मोटरसाइकिल तक ले जाना मुश्किल है तो फिर ट्रैक्टर कैसे चढ़ पाएगा। इन स्थलों पर भौतिक सत्यापन की महती आवश्यकता है लेकिन सवाल यह है कि जांच और सत्यापन कौन करेगा? जब समूचा विभाग ही अपने आप को सही साबित करने में एकजुट है।