दिल्ली. देश में लॉकडाउन का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है। इसके बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में कमी होने के बजाय लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में 773 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जो अब तक के सर्वाधिक हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वे नए अस्पताल तैयार करने और संदिग्धों पर नजर रखकर उनका पीछा करने पर फोकस रखें। 6 अप्रैल तक देश के कुल 727 जिलों में से 330 में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना पर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है, स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। आईसीएमआर के आर गंगाखेड़कर ने बुधवार को जानकारी दी है कि अभी तक कोरोना वायरस को लेकर 1 लाख 21 हजार 271 टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा आगे की भी तैयारी जारी है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf