रायपुर/सूरजपुर(खटपट न्यूज़)। सूरजपुर में भैयाथान चौक के निकट न्यू बाजार पारा निवासी अमन अग्रवाल के साथ 22 मई को हुए घटनाक्रम को लेकर प्रदेश सहित आईएएस एसोसिएशन में बवाल मचा हुआ है। सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा अमन नामक युवक को थप्पड़ मारने, पुलिस से पिटवाने के बाद उसका मोबाइल हाथ में लेकर पटककर तोड़ने की हरकत की चौतरफा निंदा हो रही है। यहां तक कि आईएएस एसोसिएशन ने भी इन्हें आड़े हाथों लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। कलेक्टर को हटा दिया गया है, पर लोगों में आक्रोश कायम है।

इधर इस घटनाकम को लेकर गाने का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहे गायक शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि ये रायपुर के प्रसिद्ध गायक राकेश तिवारी हैं जो इस तरह की घटना से काफी आहत हैं। उन्होंने गाना के जरिये अपने सवाल सार्वजनिक किए हैं।












