Thursday, September 19, 2024
HomeUncategorizedशवों को गाँव-घर तक पहुंचाने वाहन की कमी, मांग पर चौरसिया को...

शवों को गाँव-घर तक पहुंचाने वाहन की कमी, मांग पर चौरसिया को आश्वस्त किया कलेक्टर ने…

कोरबा(खटपट न्यूज़)। रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के प्रतिनिधि अनिल चौरसिया के द्वारा शव वाहन की कमी से मृत शरीर को घर पहुचाने की समस्या को निदान करने की मांग पर कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

अनिल चौरसिया ने कलेक्टर श्रीमति किरण कौशल को अवगत कराया कि कोरबा जिले मे रोजाना कोरोना व समान्य रुप से 20-25 की संख्या में दूर दराज के लोग मृत हो रहे है लेकिन जिले मे केवल दो मुक्तांजली वाहन होने से मृत शरीर को समय पर घर नही पहुचाये जा रहे है। शव वाहन की प्रतिक्षा मे मजबुरन मृत शरीर को मरच्युरी मे रखना पड रहा है। दाह संस्कार मे लेट लतीफ हो रही है। गरीब परिवारों को प्राइवेट शव वाहन बहुत अधिक दामो पर लेना पड रहा है। जिसके पास पैसा नही है ऐसे व्यक्तियों को शव वाहन के लिये दो दो दिन तक प्रतिक्षा करना पड रहा है जिससे मृत परिवार के लोगो को बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड रहा है। जिसको ध्यान देते हुये मुक्तांजली शव वाहन की संख्या बढ़ाने का मांग विधायक प्रतिनिधि अनिल चौरसिया के द्वारा कलेक्टर के समक्ष रखा गया । समस्याओं को गंभीरता से लेते कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने शव वाहन की कमी से निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया ।शव वाहन की संख्या बढने से निश्चित तौर पर मृत परिवार के परिजन को राहत मिलेगी।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments