Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedकन्याओं को भोजन करा बालको टीआई ने दिए उपहार, जनजातिय ग्रामीणों को...

कन्याओं को भोजन करा बालको टीआई ने दिए उपहार, जनजातिय ग्रामीणों को राशन सामग्री वितरण…

कोरबा-बालकोनगर(खटपट न्यूज़)। आदिशक्ति की विशेष उपासना का नवरात्रि पर्व के अवसर पर कन्याओं का पूजन और उन्हें भोजन कराकर उपहार देने की परंपरा है। इस वर्ष भी कोरोना काल में देवी-देवताओं के दरवाजे बंद हैं और फैलते संक्रमण के कारण एक-दूसरे के घरों में आना- जाना नहीं होने के कारण नवरात्रि में कन्या पूजन का भी आयोजन नहीं हो सका है। बाल्को थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा ने नवरात्रि के इस विधान को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गांव की कन्याओं को भोजन कराया (भोजन के पैकेट बांटे), उन्हें उपहार भी दिए और आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही ग्रामीणों को भी भोजन के पैकेट व सूखे राशन के पैकेट भी बांटे गए। राशन के पैकेट कन्याओं को भी प्रदान किए गए।

बाल्को थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने गुरुवार को बाल्को थाना स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजगरबहार के आश्रित गांव टोकाभाठा में पहाड़ी कोरवाओं के परिवारों के बीच जाकर का आयोजन किया। पूर्ण सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगवाकर वंचित और काफी पिछड़े वर्गों में गिने जाने वाले पहाड़ी कोरवाओं के बच्चों व कन्याओं को मिठाई और भोजन के पैकेट वितरित किए गए, दुर्गा स्वरूपा कन्याओं को उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया गया। इस अवसर पर पहाड़ी कोरवा व अन्य जनजाति के परिवारों को सूखा राशन के पैकेट भी वितरित किए गए जिन्हें पाकर इनके चेहरे खिल उठे। कोरोना के समय में लाकडाउन के कारण जब रोजी-मजदूरी कर जीवन गुजारने वालों को आजीविका के संकट से गुजरना पड़ रहा है, तब अपनी ओर से कुछ राहत इन्हें देने के लिए थाना प्रभारी का यह व्यक्तिगत प्रयास रहा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से जो आत्मसंतोष प्राप्त होता है, उसे शब्दों में बता पाना सम्भव नहीं है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments