Friday, March 14, 2025
Homeरायपुरराजधानी में मिला नरकंकाल… इलाके में सनसनी.

राजधानी में मिला नरकंकाल… इलाके में सनसनी.

रायपुर। राजधानी रायपुर के नूतन राइस मिल परिसर में नर कंकाल मिला है। इसकी सूचना पूरे इलाके में आग से फैल गई और इलाके में सनसनी फैल गयी है। बता दे कि समता कालोनी के रहवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

मौके पर पहुँची पुलिस ने पाया कि नर कंकाल के दोनों हाथ पैर गायब है,फिलहाल पंचनामा तैयार कर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कंकाल से मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकती परंतु जानकारी के मुताबिक यह कंकाल किसी 60-65 साल की उम्र के बुजुर्ग का लग रहा है जो तकरीबन 15 दिन पुराना है।

रहवासियों ने बताया कि शव को आवारा कुत्ते नोच खाये है। बदबू आने पर पार्षद को इसकी सूचना दी गयी थी जिसके बाद पार्षद ने आज़ाद चौक थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments