कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा एसपी अभिषेक मीणा ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला पुलिस बल के विभिन्न थाना व चौकी में पदस्थ 2 प्रधान आरक्षक एवं 3 आरक्षकों का तबादला किया है। इन सभी को तत्काल प्रभाव से अपनी आमद देना सुनिश्चित करने कहा गया है। बता दें कि इनमें एक प्रधान आरक्षक के कामकाज की चर्चा महकमे से लेकर इनसे प्रभावित हुए लोगों में कुछ ज्यादा ही रही। इनका तबादला हो जाने से निश्चित ही कामकाज में बदलाव और कसावट यहां आने वाले लोग महसूस करेंगे।
