Saturday, March 15, 2025
Homeकोरबाआपदा में अवसर : कोरोना काल में सरपंच-सचिव ने बांट दी 35...

आपदा में अवसर : कोरोना काल में सरपंच-सचिव ने बांट दी 35 हजार की फर्जी मिठाई, निर्माण और भुगतान में लाखों की बंदरबाँट भी….

0 निर्माण कार्य हुए नहीं और हुए तो कम लागत के, राशि पूरी निकाल ली
0 शिवपुर पंचायत के सरपंच-सचिव की शिकायत
कोरबा-पाली(खटपट न्यूज़)। पाली अनुविभाग के ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच-सचिव ने विगत वर्ष कोरोना काल के 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर 35 हजार की मिठाई बांट कर मिठाई घोटाला कर डाला। जबकि कोरोना के कारण मिठाई नहीं बांटी गई लेकिन 35 हजार रुपए की मिठाई इन्होंने बांट दिया। निर्माण कार्यों के नाम पर भी राशि का आहरण कर लिया किंतु कहीं काम हुए ही नहीं और जो काम हुए, वो उतनी लागत के नहीं हुए जितना राशि आहरण किया गया।

ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच राजू जगत पिता तिजऊ व सचिव महेश राम मरकाम के विरूद्ध शिकायत में बताया गया है कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना में फर्जी बिल-व्हाऊचर के जरिए 1 लाख 47 हजार 800 रुपए का आहरण कर लिया किंतु कार्य मात्र 5 से 7 हजार रुपए का हुआ है। पुलिया निर्माण के नाम पर 3 लाख रुपए का गबन किया है जबकि यह कार्य वर्ष 2020 में कहीं नहीं हुआ और न ही इसका प्रस्ताव हुआ है। पानी पाइप के नाम पर बिना कार्य और खरीदी किए बगैर फर्जी बिल से 50 हजार निकाल लिए गए। राउत तालाब के नाम से 1 लाख आहरण हुआ किंतु 20-30 हजार का ही हुआ है। मूलभूत ट्रांसफर के नाम पर 3 लाख रुपए गबन किया गया। सबमर्शिबल पंप सेट का फर्जी बिल लगाकर 1 लाख रुपए निकाला गया। निर्माण कार्य हुए बिना ही नाली निर्माण की राशि 1 लाख 65 हजार रुपए आहरण किया। अतिरिक्त निर्माण के नाम पर 2 लाख रुपए निकाले गए किंतु इस अतिरिक्त निर्माण की जानकारी पंचायत को नहीं है। नाली निर्माण का फर्जी 3 लाख रुपए भुगतान किया गया जो 2020 में कोई कार्य इस तरह का नहीं हुआ। नाली निर्माण हेतु 89100 रुपए का फर्जी आहरण हुआ। 98 हजार की पुलिया का बिना कार्य और भौतिक सत्यापन बगैर 2 जून 2020 को कुल राशि आहरण कर लिया गया। 19 लाख रुपए में निर्मित कर्रानाला पुल के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए मूलभूत राशि निकाल लिया गया जो गलत है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि फूलवारीपारा से कर्रानाला मार्ग पर पहले से पुल बना हुआ था जिस पर सिर्फ मरम्मत कार्य कराकर पुलिया निर्माण के नाम पर 9 लाख रुपए आहरण कर लिया गया। उक्त सभी कार्य व राशि आहरण की जानकारी पंचों को नहीं है। शिकायतकर्ता पंच कृष्ण कुमार, गुलाब राम, अमरनाथ, विनोद कुमार, घनश्याम पटेल, राजेन्द्र, भरतलाल, चुन्नीलाल, रमेश पटेल, रामानंद, पंचराम कंवर आदि ने सरपंच, सचिव द्वारा प्रस्तुत बिल-व्हाऊचर की जांच, कार्यों का भौतिक सत्यापन शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में कराने एवं संबंधितों के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के संबंध में पाली एसडीएम के अलावा पाली-तानाखार विधायक, कोरबा कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री को भी इसकी प्रति प्रेषित की गई है।
0 4 साल पहले मृत महिला मस्टररोल में जीवित..!
शिवपुर निवासी पंचराम ने एक अन्य शिकायत में बताया कि सरपंच राजू जगत, सचिव महेश मरकाम व रोजगार सहायक कैलाश के द्वारा फर्जी मस्टररोल बनाकर राशि आहरण की गई है। पंचराम पिता भगतराम कंवर निवासी शिवपुर बाबापारा ने बताया कि रोजगार गारंटी योजना के तहत मृतक कुंजमति पति राजू केंवट के नाम पर फर्जी मस्टर रोल बनाया व राशि का आहरण किया। कुंजमति की मौत 4 साल पहले हो चुकी है और मस्टर रोल की क्रम संख्या 6896 की सूची क्रमांक-2, पेज क्रमांक 51 में उसका नाम दर्ज है। पाली थाना प्रभारी से इस संबंध में 8 अप्रैल को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments