कबीरधाम/पंडरिया(खटपट न्यूज़)। पंडरिया नगर पंचायत व पांडातराई में पिछले एक सप्ताह में लगभग 150 से अधिक व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में अनुमानित 200 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। इन क्षेत्रों सहित पंडरिया नगर में कोविड के मरीजों की मौत भी होने लगी है जिसे लेकर नगर पंचायत पंडरिया की अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड़ के द्वारा पंडरिया नगर सहित क्षेत्र व जिले की स्थिति पर चिंता व्यक्त कर नगर में पूर्ण लाक डाउन हेतु प्रस्ताव कबीरधाम कलेक्टर को भेजा है।
उक्त प्रस्ताव नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा PIC की विशेष आपातकाल बैठक बुलाते हुए सभी सदस्यों की सहमति से पारित किया गया है।
इस प्रस्ताव की जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ बताया कि नगर में संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है साथ ही साथ संक्रमण से मौत भी हो रही है।अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित पार्षद और हम सब लाकडाउन के पक्षधर नहीं हैं। हमें पता हैं कि प्रक्रिया से सबसे अधिक गरीब तबके को बहुत दिक्कत होती है परन्तु बीते दिनों एक ही दिन में नगर में 60 पॉजिटिव केस मिलना और एक व्यक्ति की मौत हो जाना चिंतनीय है, इसलिए यह कठोर कदम उठाने के लिए आग्रह कर रहे हैं। पंडरिया के साथ साथ पूरे जिले में 10 दिनों का पूर्ण लाक डाउन किया जाना उचित होगा। जिले से जुड़े आस पास के सभी जिलों में लाक डाउन हो चुका है परन्तु जिले में उनसे भी अधिक संक्रमण फैलने के कारण जल्द से जल्द कार्यवाही अब आवश्यक है।