बस्तर के पत्रकारों के अदम्य साहस का नतीजा कोबरा जवान राकेश्वर की सकुशल वापसी , सरकार की सधी हुई और साइलेंट रणनीति …..

बीजापुर/रायपुर(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के कुछ युवा पत्रकार, इनके हौसलों को दिल से अभिनंदन जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर पुलिस प्रशासन की मदद करने में कभी कदम पीछे नहीं हटाया । उन पर ख़बर की फास्ट ब्रेकिंग का दवाब तो रहता ही है, लेकिन वे मानवता का साथ कभी नहीं छोड़ते। जब-जब पुलिस को उनकी जरूरत पड़ी है, चाहे जवानों के पार्थिव शरीर लाने के लिए, चाहे नक्सलियों से मध्यस्थता के लिए, चाहे नक्सलियों की बात पुलिस तक पहुंचाने के लिए..पत्रकार हमेशा अपना कर्त्तव्य निभाते हैं।

बस्तर के स्थानीय पत्रकारों ने 3 मई को हुुुए बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा अपह्रत जवान को वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अन्ततः मध्यस्थता कर रहे स्थानीय प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ पत्रकार जंगल में गए। कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मनहास को सकुशल वापस ले आये। बस्तर के ऊर्जावान,निडर पत्रकारों को दिल से अभिनंदन ! इस पुरे अभियान पर साइलेंट रहकर सरकार की सधी हुई रणनीति व बिना हो हल्ला व बयानबाजी के जवान की निःशर्त रिहाई में सफल हुए।

परिजनों के साथ जवान

Advertisement Carousel