Thursday, March 13, 2025
Homeकोरबादेवन्द्र पर एक और एफआईआर की तैयारी....

देवन्द्र पर एक और एफआईआर की तैयारी….

कोरबा (खटपट न्यूज)। जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला केंद्रीय सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय को एक मामले में आंशिक राहत मिली है तो उनके विरुद्ध एक अन्य मामले में एफआईआर की तैयारी हो रही है।

देवेन्द्र पांडेय के विरुद्ध सोहागपुर सोसायटी में 1 करोड़ से अधिक के धान खरीदी घोटाला मामले में दर्ज एफआईआर और की जा रही पुलिसिया कार्रवाई से उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा बीते दिनों आंशिक राहत मिली है। कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी फरारी के दौरान गिरफ्तारी के लिए घोषित किए गए 5 हजार का ईनाम ड्रॉप हो गया है, वहीं देवेन्द्र पांडेय की गिरफ्तारी के बादल फिलहाल छंटे हुए हैं। दूसरी ओर विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेन्द्र पांडेय के विरुद्ध एक अन्य मामले में शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज हो सकती है। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक से देवेन्द्र पांडेय के खिलाफ शिकायतकर्ताओ ने अलग मामले में शिकायत कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। पूर्व गृह मंत्री ने देवेन्द्र पाण्डेय के खिलाफ कई गंभीर शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से भी की है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments