Wednesday, March 12, 2025
Homeदुर्गछत्तीसगढ़ में फिटनेस के लिए "द ट्रांसफार्मर्स" कंपनी की शुरुआत

छत्तीसगढ़ में फिटनेस के लिए “द ट्रांसफार्मर्स” कंपनी की शुरुआत

दुर्ग/भिलाई। छत्तीसगढ़ में फिटनेस को लेकर काफी अच्छी कंपनी की शुरुआत कि गयी है ।कंपनी का नाम हैं “दा ट्रांसफार्मर्स”। इसके साथ इंडिपेंडेंट बॉडीबिल्डिंग एंड बाउंसर्स फेडरेशन की भी शुरुवात कि गयी है ।जिसे(आई.ऎन.बी.बी.एफ) के नाम से जाना जायेगा।पहले ही मीटिंग में लोगों से बड़ा अच्छा सहयोग मिला और इस मीटिंग के बतौर मुख्य अतिथि रहे हसमत आलम।

0 इस कंपनी का मुख्य दो काम रहेगा पहला काम:-

जिस किसी भी व्यक्ति को चाहे वो पुरुष,महिला,बच्चे,बूढ़े हो जो अपने शरीर को लेकर काफी चिंतित,हताश और दुःखी है,जैसे कि वो पतले हैं या मोटे है ऐसे बेहद परेशान और काफी दुखी रहते हैं और वो चाहते है कि मेरी भी एक अच्छी बॉडी हो अच्छा फिटनेस हो l तो अब आप को परेशान होनें की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप के पास हमारे प्रदेश के बेस्ट और चुनिंदा ट्रेनर्स ऐसे है जो कि आप के अच्छे फिजिक बनाने के सपनो को पूरा करने में आप की मदद करेंगे।आप चाहते है कि ट्रेनर खुद आप के घर में आकर ट्रेन करे या फिर जिम आकर ट्रेन करे, तो आप की इच्छा के अनुसार आप को ट्रेंड करने में आप के साथ पूरी तरह से जुटे रहेंगे।दूसरा काम होगा जिस किसी भी जरुरतमंद वयक्ति को किसी कारणवश सिक्योरिटी की जरुरत है,या फिर किसी इवेंट के लिए पब्लिक सेक्युरिटी,जैसे बाउंसर्स जो आपको या इवेंट्स में आये गेस्ट को सुरक्षा मुहैया करा के आप की मदद करेंगें। इस कंपनी में आप की इच्छानुसार आपको सर्विस प्रोवाइड की जायेगी। इस कंपनी के मैनेजमेंट मेंबर्स है राकेश मल्लिक,लवजीत सिंह, ए.किरण कुमार और वेद।कंपनी के सर्विस मेंबर्स है, राजा यादव, श्रेयांश चंद्राकर,गणेश कुमार टेमुरकर,शिवम् दुबे,दीपक सिन्हा, निखिल कुमार,आसिफ खान, सर्वेश यादव,सउन्नी निहाल,भारत लाल,गणेश,भगवत धीवर,विवेक दास मानिकपुरी,सुनील निर्मलकर,इंद्रजीत विश्वकर्मा, के.राजू,वेणु गोपाल,हर्ष परमार। पूरे छत्तीसगढ़ में अगर कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस कंपनी के साथ जुड़ कर ट्रेनर या बाउंसर का काम करना चाहते है तो संपर्क कर सकते हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments