Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाप्रपोज-डे के दिन शहर से गायब हुई 2 नाबालिग, कड़कड़ाती ठंड में...

प्रपोज-डे के दिन शहर से गायब हुई 2 नाबालिग, कड़कड़ाती ठंड में रात भर चला कोतवाली पुलिस का सर्च ऑपरेशन, अपहर्ता चाम्पा से गिरफ्तार……

कोरबा (खटपट न्यूज)। 14 फरवरी को वैलेन्टाइन-डे से पहले अलग-अलग दिन मनाया जा रहा है। प्रपोज-डे के दिन सोमवार को शहर से 2 नाबालिग लड़कियां एकाएक गायब हो गई। कोतवाली पुलिस ने इसकी सूचना मिलते ही फौरी कार्यवाही शुरू की और लगातार 12 घंटे के सर्च ऑपरेशन में किशोरियों को बरामद कर अपहर्ता को चाम्पा से गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत 8 फरवरी की शाम 4 बजे 2 नाबालिग बालिकाओं के एक साथ गायब हो जाने के संबंध में सूचना दी गई। धारा 363 भादवि के तहत अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई। शाम 4 बजे से लगातार 12 घंटे पुलिस की टीम ने कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में बालिकाओं और आरोपी को तलाशने का अभियान जारी रखा। चूंकि मामला एक साथ 2 नाबालिगों के गायब होने था इसलिए किसी भी तरह की चूक न बरतते हुए शीतलहर और कड़कड़ाती ठंड की परवाह किए बगैर कड़ियों को पिरोया गया। इन दोनों नाबालिगों को अंतिम बार साथ देखे गए युवक के संबंध में पतासाजी शुरू की गई तो ज्ञात हुआ कि उसे एक्टिवा वाहन में चाम्पा की ओर जाते हुए देखा गया है। रात में ही तत्काल टीम गठित कर चाम्पा रवाना किया गया। मौके पर दबिश देकर दोनों बालिकाओं को बरामद कर आरोपी सत्यनारायण यादव पिता श्यामता प्रसाद यादव 21 वर्ष निवासी यादव मोहल्ला मानिकपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त आरोपी की एक्टिवा क्रमांक सीजी-12एटी-0686 को भी जब्त किया। सभी को कोतवाली लाने उपरांत आवश्यक कार्यवाही कर आज आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया। उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीआई दुर्गेश शर्मा की तत्पर कार्यवाही से नाबालिगों को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस टीम में शामिल एसआई श्रीमती भावना खंडारे, एएसआई भगवती प्रसाद खाण्डेकर, आरक्षक विपिन बिहारी नायक, चंद्रकांत गुप्ता एवं दीपेश प्रधान की भी अहम भूमिका रही।

आरोपी की एक्टीवा
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments