कोरबा (खटपट न्यूज़)। कोरोना संक्रामक बीमारी से रोकथाम और बचाव के लिए कोरोना का टीकाकरण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है। कोरबा जिले में भी विभिन्न चरणों के तहत यह कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को कोरबा तहसील के राजस्व अमले का टीकाकरण हुआ।
कोरबा तहसीलदार सुरेश कुमार साहू सहित समस्त तहसील स्टाफ, राजस्व अधिकारी, पटवारियों एवं कर्मियों को जिला अस्पताल के वैक्सीनेशन कक्ष में कोरोना का टीका लगाया गया। तहसीलदार ने कहा कि यह वैक्सीनेशन कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक है और इसे हर किसी को अपनी बारी आने पर लगवाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि कोरबा में कोरोना महामारी फैलने के दौरान प्रशासनिक अमले की टीम के साथ कोरबा तहसीलदार ने भी उत्कृष्ट कार्य किया था। इसके लिए उन्हें विगत 26 जनवरी 2021 के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।