▪️गांधी प्रतिमा परिसर में श्रमदान कर साफ सफाई
कोरबा (खटपट न्यूज)। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय योजनांतर्गत प्रायोजित- जन शिक्षण संस्थान कोरबा छत्तीसगढ़ में महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि प्रशिक्षण केंद्र जेएसएस, कोरबा में एवं बुधवारी बाजार में गांधी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं परिसर में साफ सफाई कर मनाया गया इस अवसर पर निदेशक जन शिक्षण संस्थान के अलावा सावित्री जेना किशोर महंत नरेन्द्र रात्रे अनिता यादव त्रिश्या मोहंती कोयना सिंह लक्ष्मी चटर्जी विजयलक्ष्मी महंत एवं प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित थे