Sunday, December 22, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकवर्धाधरमपुरा में जैतखम्भ जलाने की घटना निंदनीय, अपराधी को जल्द गिरफ्तार...

धरमपुरा में जैतखम्भ जलाने की घटना निंदनीय, अपराधी को जल्द गिरफ्तार करें- आनंद सिंह

कबीरधाम(खटपट न्यूज़)। ग्राम धरमपुरा में सामाजिक, धर्म के प्रतीक पूज्यनीय बाबा गुरु घासीदास के प्रतीक जय स्तम्भ को जलाकर अपने घटिया मानसिकता को दर्शित करते हुए एक समाज को दूसरे से लड़ाने और क्षेत्र की समाजिक एकता को धूमिल कर विवाद को पैदा करने वाले व्यक्तियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई है। घटना की निंदा कर जिले सहित प्रदेश के उच्चतम जांच कमेटी गठित कर इस घटना की जांच अविलंब कराने की मांग भी की गई है।

आनंद सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि धरमपुरा की यह घटना सर्व मानव समाज के धर्म का अपमान है। दोषी कोई भी हो वो कतई माफी लायक नहीं है। सामाजिक,धार्मिक,भावनाओ से खेलवाड करने वाले असमाजिक तत्व को कड़ी से कड़ी कानूनी सजा दी जाए।

आनंद सिंह ने यह आग्रह भी किया है कि इस घटिया घटना को घटित करने वाले की सोच समाज को लड़ाने और एक दूसरे से उलझाने की है पर धर्म व समाज के लोग धैर्य का परिचय दें व किसी भी प्रकार से कानून अपने हाथ में ना लें। हम सभी इस घटिया कृत्य के खिलाफ हैं व समाज के साथ खड़े हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments