पंडरिया(खटपट न्यूज़)। जनसेवक आनंद सिंह द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडरिया में परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा के जयंती के उपलक्ष पर निकली भव्य शोभायात्रा का स्वागत कर बाबा के झांकी व मूर्ति की पूजा-अर्चना किया गया। शोभायात्रा में शामिल सैकड़ो श्रद्धालुओं को मिठाई वितरण कर सभी को बाबा की जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
शोभायात्रा का स्वागत के दौरान जनसेवक आनंद सिंह के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड, दिलीप जैन , सभापति शंकर राव , सभापति श्यामू धुलिया , सभापति राजकुमार अनन्त, सभापति चंदन मानिकपुरी, सुजीत गायकवाड, ललित देवांगन, चंद्रभान कोसल, विजय श्रीवास, दिनेश बाटवे, अर्जुन साहू, संजय जांगड़े, रोहित, रामकुमार, कुलेश्वर, कैलाश, आसू बिसेन, अप्पू खान, भोलू, सुधीर, अजय बंजारे, नितिन एवं अन्य साथी उपस्थित थे।