
0 कहा- जिस जनता ने पिता-पुत्र को सिर-आंखों पर बिठाया,उसी को उनके हाल पर छोड़ दिया
0 भूविस्थापितों के दर्द को समझने की कोशिश नहीं की बल्कि वोट बैंक समझा
कोरबा(खटपट न्यूज)। कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे व जनसम्पर्क के दौरान जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर (सोनू भैया) को लोगों का समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है।

इस दौरान छोटी-छोटी सभाओं में सुरेन्द्र राठौर ने कहा कि 40 साल से क्षेत्र को परिवारवाद की राजनीति ने बर्बाद करके रख दिया है। कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी है लेकिन आज तक कटघोरा को जुझारू और मेहनती विधायक नहीं मिल सका। क्षेत्र की जनता और मतदाताओं ने सात बार विधायक चुना। सात बार के विधायकी कार्यकाल में कटघोरा विधानसभा ने अपने आप भौगोलिक और संसाधनों के फलस्वरूप स्वाभाविक विकास किया लेकिन इस विकास में विधायक का कोई योगदान नजर नहीं आता है। हालत यह है कि विधायक के गृह ग्राम की ओर जाने वाली सड़क भी हिचकोले देने वाली गड्ढों में तब्दील है। बरसात के समय यह गड्ढे डबरी बन जाते हैं। सड़क भारी वाहनों के कारण खून से लाल होती रहती है लेकिन कभी भी विधायक ने सड़क पर उतरकर जनता के लिए कोई प्रदर्शन नहीं किया।

सुरेन्द्र राठौर ने कहा कि क्षेत्र की जनता और मतदाताओं ने पहले पिता और फिर पुत्र को वोट देकर सिर आंखों पर बिठाया लेकिन जनता की भावनाओं की कद्र दोनों ने नहीं किया। इसके परिणाम स्वरूप आज कटघोरा विधानसभा क्षेत्रवासी न सिर्फ मूलभूत सुविधाओं बेहतर सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा,स्वास्थ्य के लिए तरस रहे हैं बल्कि जिन किसानों, ग्रामीणों की जमीन पर बड़ी-बड़ी मेगा परियोजनाएं एसईसीएल की संचालित हो रही हैं और उन्हीं परियोजनाओं के बूते विधायक परिवार ने करोड रुपए बटोरे,आज उसी भूविस्थापित जनता को रोने पर मजबूर कर दिए हैं। इन्हें सिर्फ अपना वोट बैंक समझते रहे। 5 साल में विधायक ने कभी भी इन भूविस्थापितों के दर्द को समझने की कोशिश नहीं की। कभी-कभार मौका मिला तो थोड़ा-बहुत बोल कर चुप हो गए और जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया। ऐसे विधायक और परिवारवाद की राजनीति को बदलने का अब समय आ गया है। सुरेंद्र राठौर की इन बातों को उपस्थित जन समुदाय ने भी अपना समर्थन दिया।
सुरेन्द्र राठौर ने कहा कि बेरोज़गारी की समस्या चरम पर है, बढ़ते प्रदूषण के कारण हर 10 में से 7 लोग किसी ना किसी बिमारी से परेशान हैं।कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में भी विकास की अपार संभावनाएं हैं लेकिन इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति वाला विधायक होना चाहिए। श्री राठौर ने अपील किया कि अबकी बार मतदाता अपने विकास के लिए जाति-समाज की राजनीति से ऊपर उठकर मतदान करें। विभिन्न गांवों का जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर के साथ बड़ी संख्या में समर्थक व जोहर छत्तीसगढ़ पार्टी के सदस्यगण भी उपस्थित रहे।














