होशंगाबाद से खण्डवा तक 190 किलोमीटर किया जाएगा सड़क निर्माण

भोपाल। कृषि विकास तथा किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि होशंगाबाद से खण्डवा (व्हाया टिमरनी और हरदा) तक 190 कि.मी. की सड़क का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने मंत्रालय में मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक सुदाम खाड़े को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण के पूर्व की सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करें। उन्होने बताया कि इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर होगी। इसका निर्माण बीओटी (बिल्ड ऑपरेट एण्ड ट्रांसफर) के अंतर्गत किया जायेगा। इसके अंतर्गत खण्डवा से हरदा तक 109 किमी और टिमरनी से होशंगाबाद तक 81 किमी की सड़क निर्मित होगी।

Advertisement Carousel