सड़कों की हालत जानने निकली कलेक्टर, दर्री की ख़राब सड़क देख एनटीपीसी अधिकारियों पर जताई नाराज़गी

कोरबा (खटपट न्यूज)। सड़कों की हालत जानने निकली कलेक्टर ने दर्री की ख़राब सड़क देख एनटीपीसी अधिकारियों पर नाराज़गी जताई है। जल भराव को लेकर निगम अधिकारियों पर भी भड़की कलेक्टर ने शाम तक दुरुस्त न करने पर निलम्बन की चेतावनी दे दी। वे कटघोरा पाली मार्ग का भी निरीक्षण करेंगी। कलेक्टर ने ढेलवाडीह के क्षतिग्रस्त पल का भी निरीक्षण कर मरम्मत काम शुरू नहीं होने पर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने सब इंजीनियर को तत्काल काम शुरू करने निर्देश दिए। काम शुरू नहीं होने पर ज़िम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Advertisement Carousel