स्वास्थ्य विभाग और साझेदार संस्थाओं के बीच MOU हस्ताक्षर, नई रणनीति के साथ आदर्श स्वास्थ्य सूचकांक की दिशा में कदम

रायपुर, 13 जून — आज मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया एवं आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए स्वास्थ्य विभाग और उसके साथ कार्यरत साझेदार संस्थाओं — UNDP, AIIMS, और BVHA के साथ सहयोग समझौता (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए।यह पहला अवसर है जब राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी साझेदार संस्थाओं को एक मंच पर एकत्र कर अनुभवों के आदान-प्रदान एवं समेकित रणनीति निर्माण की दिशा में ठोस पहल की है।

इस मौके पर आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्रदेश के आदर्श स्वास्थ्य सूचकांक प्राप्त करने हेतु एक नई और व्यावहारिक रणनीति प्रस्तुत की, जिसे सभी भागीदारों ने सहर्ष स्वीकार किया और मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।

इस अवसर पर स्वास्थ्य संचालनालय के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं विशेषज्ञ भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. पांभोई, डॉ. सोनवानी, श्री कमलेश जैन, डॉ. विक्रांत वर्मा, डॉ. रणविजय, डॉ. अभ्युदय तिवारी, श्री केशव पाण्डेय, श्री शांतनु, श्री स्वप्न मजूमदार, और श्री संतोष शामिल थे।यह कार्यक्रम प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने और सभी हितधारकों के सामूहिक सहयोग से स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Advertisement Carousel