सीएम भूपेश बघेल का जन्मदिन टीम आलोक ने कोंटा के मरईगुड़ा गौठान में मनाया

सुकमा-कोंटा(खटपट न्यूज़)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन कोंटा विधानसभा के आखिरी गांव मरईगुड़ा के गौठान में टीम आलोक चंद्राकर ने मनाया।

टीम आलोक चंद्राकर के सुकमा पहुंचने पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेस नेता करण देव,नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू योग आयोग के सदस्य राजेश नारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कांग्रेस जनों ने सर्किट हाउस सुकमा में आत्मीय स्वागत किया। टीम आलोक चंद्राकर के कोंटा पहुंचने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुधीर पांडे जिला पंचायत सुकमा के उपाध्यक्ष बोड्डू राजा मंत्री प्रतिनिधि अंबाटी देवेंद्र,कांग्रेस नेता रामा शास्त्री,विशाल बंसल,शिवा,शेख बशीर आदि कांग्रेसजनो ने आत्मीय स्वागत किया स्थानीय कांग्रेस जनों के साथ टीम आलोक चंद्राकर कोंटा के बाद 52 किलोमीटर आंध्र प्रदेश 9 किलोमीटर तेलंगाना होकर छत्तीसगढ़ के अंतिम गांव मरईगुड़ा पहुंचने पर जनपद अध्यक्ष सन्नम नागेश,सरपंच आपका मारा व ग्रामीण जनों ने आत्मिक स्वागत किया वहां वहां पर आलोक चंद्राकर ने वीडियो कॉल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बात मरईगुड़ा के नागरिकों से कराई मुख्यमंत्री काफी प्रसन्नता से बधाई संदेश को आत्मीयता से स्वीकार करते हुए धन्यवाद दिया। फिर केक काटकर स्थानीय ग्रामीण जनों को श्रीफल वस्त्र वह डस्टबिन बांटा गया ग्रामीण जनों को टीम आलोक ने मिठाई खिलाया,ग्रामीण जनों को छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं किताब जन मन का भी वितरण किया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए आलोक चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन के अवसर पर आज हम राजधानी से लगभग 600 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के आखरी गांव मरईगुड़ा के गौठान में जन्मदिन मना रहे हैं आपके गांव में निर्मित गौठान यह बताता है कि मुख्यमंत्री जी की योजना छत्तीसगढ़ के कोने-कोने के गांव में सफल रूप से क्रियान्वित हो रही है आपके गाँव के गौठान में वर्मी कंपोस्ट के लिए टंकी का निर्माण पशुधन के पीने के लिए पानी टंकी का निर्माण मुर्गी पालन के लिए शेड का निर्माण मशरूम उत्पादन के लिए शेड का निर्माण पशुधन के लिए लगभग 5 एकड़ में नेपियर घास सोलर पंप का कनेक्शन यह सब इस बात को प्रदर्शित करता है कि मुख्यमंत्री जी के जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा है आप लोगों से बात करके मुझे यह पता चला भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद आपके गांव में 100 किसानों ने ट्यूबवेल कराया है और उन सभी 100 को सौर ऊर्जा का कनेक्शन मिला है यह इस बात को प्रदर्शित करता है कि मुख्यमंत्री जी ग्रामीणों की आर्थिक मजबूती चाहते है आज उनके जन्मदिन के अवसर पर आपके बीच आकर हम अपने आपको धन्य मान रहे हैं मैं इस मंच के माध्यम से आपके लाडले विधायक और छत्तीसगढ़ के सरल सहज मंत्री कवासी लखमा जी को बहुत-बहुत बधाई देते हुए यह कहना चाहता हूं कि उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ अपने क्षेत्र का विकास कराया है।

सभा को कांग्रेस नेता राजेंद्र चंद्राकर ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों के हित में अनेकों कार्य कर रही है आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जन्मदिन पर आपके नाम मरईगुड़ा के विकास और तरक्की देखकर बहुत अच्छा लगा, छत्तीसगढ़ के आखिरी गांव में भी मुख्यमंत्री जी की योजनाओं का सफलता से लागू करना यह बहुत ही अच्छी बात है।
कांग्रेस नेता विश्वजीत बेहरा ने कहा कि सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी काम कर रहे हैं आपके गाँव का गौठान बहुत ही सुंदर और सुव्यवस्थित है जो इस बात को प्रमाणित करता है कि छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं छत्तीसगढ़ के कोने कोने में सफल रुप से लागू हुई है आपके क्षेत्र के विधायक और मंत्री कवासी लखमा जी ने मुख्यमंत्री जी के मंशा अनुरूप अपने क्षेत्र का भरपूर विकास कराया है सुकमा से कोंटा रोड जो पहले 6 घण्टे लगता था आंने में वो इतना बढिया बना है जो मात्र 50 मिनट लगता है। आप सभी लोगो जो हम लोगो का भावभीनी स्वागत किया ह सभी ह्रदय से आभार व्यक्त करते है।
सभा को जिला पंचायत उपाध्यक्ष गुड्डू राजा जनपद जनपद अध्यक्ष कोंटा सन्नम नागेश,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधीर पांडे, कवासी लखमा के प्रतिनिधि अंबाटी देवेंद्र और कांग्रेस नेता रामा शास्त्री,सरपंच हपका मारा,सागर डोंगरे और आदि लोगो ने संबोधित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम पश्चात सरपंच हपका मारा के निवास में भोजन किये ततपश्चात कोंटा के बस स्टैंड में आलोक चंद्राकर न कोंटा कांग्रेस जनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में CM का जन्मदिन कार्यक्रम मे केक काटा वहां पर भारी आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित किया गया ।कांग्रेस नेता विश्वजीत बेहरा ने यह जानकारी दी है।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel