संजय कपूर की बेटी जल्द करने वाली है बॉलीवुड डेब्यू,देखिये यहाँ ग्लैमरस तस्वीरें

न्यूज़ डेस्क , बॉलीवुड में जल्द ही एक और स्टारकिड की एंट्री होने वाली है. ये स्टारकिड कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हैं जिन्हें पिछले दिनों जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के बैनर तले बनने जा रही फिल्म से लॉन्च करने की बात कही है.वैसे आपको बता दें कि फिल्मों में लॉन्च होने से पहले ही शनाया इस कदर पॉपुलर हो चुकी हैं कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई हर तस्वीर और वीडियो मिनटों में वायरल हो जाती हैं. अपनी सभी पोस्ट में शनाया बेहद ग्लैमरस अंदाज में नज़र आती हैं.शनाया इन्स्टाग्राम पर सेंसेशन बन चुकी हैं और उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ती ही जा रही है.

आपको बता दें कि हीरोइन बनने से पहले शनाया ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर गुंजन सक्सेना: द कारगिल में भी काम किया था. यहां उन्होंने फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखी थीं. इस फिल्म में उनकी कजिन जान्हवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी.शनाया को पिछले साल नेटफ्लिक्स के शो ‘फेबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स’ में एक छोटे से सीन में देखा गया था. इस सीरीज में उनकी मां महीप कपूर ने भी काम किया था. बेटी के डेब्यू पर संजय ने कहा था, वह लंबे समय से एक्ट्रेस बनने की राह देख रही थी. मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी अपने अनुभव और गलतियों से सीखे.शनाया की मां महीप से पूछा गया था कि बेटी अगर फिल्मों में किसिंग सीन देगी तो संजय का क्या रिएक्शन होगा.इस पर महीप ने कहा था, ‘संजय शनाया के काम में कही इंटरफ़ेयर नहीं करेंगे.अंदर से उन्हें भले ही लगेगा कि ओह नो मैं क्या देख रहा हूं लेकिन बाहर से वह चुप रहेंगे क्योंकि ये शनाया के काम का एक हिस्सा होगा.’

Advertisement Carousel