शोक : सुशीला बेन चौहान का निधन

कोरबा (खटपट न्यूज)। कोरबा निवासी शांति लाल भाई चौहान की धर्मपत्नी सुशीला बेन चौहान (75 वर्ष) का 27 फरवरी की रात रायपुर में दुखद निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं। वे संजय चौहान, कैलाश चौहान, कपिल चौहान व अतुल चौहान की माता थी। उनकी अंतिम यात्रा 28 फरवरी को सुबह 10:00 बजे निवास स्थान चौहान फोटो स्टूडियो मेन रोड कोरबा से मोतीसागर पारा मुक्ति धाम के लिए निकलेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Advertisement Carousel