शोक समाचार : संदीप बाजपेयी का निधन

कोरबा (खटपट न्यूज)। नगर के प्रतिष्ठित नागरिक रहे पंडित स्व. श्यामलाल बाजपेयी के बड़े पुत्र संदीप बाजपेयी निवासी तुलसी मार्ग (गांजा गली) का 60 वर्ष की आयु में 21 अक्टूबर शनिवार को हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया। उनकी पत्नी अंजू बाजपेई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेंदरीपाली में शिक्षिका हैं। वे दीपक बाजपेयी व अजय बाजपेयी के भाई थे। वे अपने पीछे पुत्र इंजीनियर अनिरूद्ध (कान्हा) बाजपेयी, पुत्री साक्षी सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनकी अंतिम यात्रा 22 अक्टूबर रविवार को सुबह 9 बजे मेन रोड स्थित निवास स्थान होते हुए मोतीसागरपारा मुक्तिधाम के लिए निकलेगी। वे हाउसिंग बोर्ड कालोनी उरगा में निवासरत थे इसलिए उनका पार्थिव देह उरगा स्थित निवास से कोरबा मेन रोड स्थित पुराना पैतृक घर लाया जाएगा और यहां से होते हुए मोतीसागरपारा मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन से परिजनों सहित शुभचिंतकों में शोक व्याप्त है।

Advertisement Carousel