कोरबा (खटपट न्यूज)। द हितवाद प्रेस कोरबा में रिपोर्टर के पद कार्यरत लालिमा शुक्ला के पिता प्रभात पुरोहित का 63 वर्ष की आयु में 15 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया। वे विगत लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। स्व. प्रभात पुरोहित भाठापारा नगर पालिका के सेवानिवृत्त कर्मी थे। उनका अंतिम संस्कार 16 मार्च को गृहग्राम भाठापारा में किया गया। वे अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।















