शोक : कु. गुंजन पटेल का निधन


कोरबा (खटपट न्यूज)। नगर के टीपी नगर निवासी एवं पटेल ट्रेडर्स के संचालक हरि भाई पटेल की पुत्री कु. गुंजन पटेल का 25 अक्टूबर को दु:खद निधन हो गया है। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार 25 अक्टूबर शनिवार को मोतीसागरपारा मुक्तिधाम में किया गया।

Advertisement Carousel