
अजीत कुमार दास का निधन, आज अंतिम संस्कार
कोरबा (खटपट न्यूज)। एसईसीएल कोरबा के सेंट्रल वर्कशाप से सेवानिवृत्त 68 वर्षीय अजीत कुमार दास निवासी दादर रोड का रविवार को हृदयाघात से आकस्मिक दु:खद निधन हो गया। वे श्रमिक संगठन एचएमएस के पूर्व सचिव रह चुके थे। अजीत कुमार के निधन की खबर से परिजनों सहित शुभचिंतकों व श्रमिक संगठनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे अपने पीछे पत्नी सहित पुत्र इंजी. अनिमेष कुमार, पुत्री इंजी. जेनिफर व शैफालिका दास यूएसए सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को शाम 4 बजे पुराना कब्रिस्तान मिशन रोड में किया जाएगा।














