शेयरधारकों को नहीं मिल रही शक्कर, 17 साल पुराने मजदूर हटाए जा रहे कारखाने से, जकाँछ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


0 उपाध्यक्ष धीरज सिंह ने समाधान करने रखी मांग
कबीरधाम(खटपट न्यूज़)। जनता कांग्रेस ने भोरममदेव शक्कर कारखाना में कार्यरत श्रमिकों एवं किसानों की परेशानियों के सम्बंध में कबीरधाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि विगत 2 वर्षों से शेयर धारकों को शक्कर नहीं दिया जा रहा है जिसे शीघ्र प्रदान करें। विगत 17 सालों से कार्यरत मजदूरों को कारखाने से निकला जा रहा है, हमारी मांग है कि पुराने मजदूरों को न हटाया जाए।

शक्कर कारखाना मेन्टेनेंस की लाखों की राशि की बदरबाँट की जा रही है, लाखों की राशि मेन्टेनेंस के लिए शासन की ओर से आती है परंतु मेंटेनेंस न होने की वजह से कारखाना जर्जर होता जा रहा है, जिसे जल्द से जल्द सुधार कार्य करवाकर मेंटेनेंस किया जाए। मजदूर और शेयर धारकों के लाभांश की राशि शीघ्र प्रदान की जाए।
धीरज सिंह ने बताया कि पूर्व में शक्कर कारखाना प्रबंधन और यूनियन की बीच सहमति बनी थी कि हर महीने 7 तारीख को वेतन दे दिया जाएगा परंतु विगत 2 वर्षों से मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। इन मांगों का ज्ञापन जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) द्वारा कबीरधाम कलेक्टर को सौंपकर समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने और इन मांगों से शासन को अवगत कराने की मांग की गई है।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel