विधायक बनने का शौक सभी को लेकिन ननकीराम के सामने कोई कार्यकर्ता अभी तैयार नहीं

0 एक-दो पदाधिकारी के द्वारा नया चेहरा की मांग करना गलत, राजनीतिक से प्रेरित है: बृजलाल

कोरबा(खटपट न्यूज़)। इस विधानसभा चुनाव में रामपुर विधायक ननकी राम कंवर को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने और उन्हें उम्र के हिसाब से मार्गदर्शक सूची में शामिल किए जाने की मांग कुछ कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई है। इसे लेकर जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया है। दूसरी ओर इस तरह की मांग को अनर्गल बताते हुए ननकी राम कंवर।को ही टिकट देने की मांग उठाई जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला के उपाध्यक्ष व पूर्व कोरबा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष बृजलाल राठिया ने कहा है कि रामपुर विधानसभा के सभी भाजपाई एक साथ हैं, कोई गुटबाजी नहीं है। विधायक बनने का शौक सभी को रहता है लेकिन वर्तमान में भाजपा से रामपुर विधानसभा में ननकी राम कंवर के अलावा कोई चुनाव नहीं जीत सकता क्योंकि अभी भारतीय जनता पार्टी में ऐसा कोई कार्यकर्ता तैयार नहीं है जो विधायक का चुनाव जीत सके । सभी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता क्षेत्रीय विधायक ननकी राम कंवर के साथ हैं। जारी बयान में कहा है कि कुदमुरा मंडल के कुछ युवा कार्यकर्ता जो पार्टी की रीति-नीति से वाकिफ नहीं हैं,एक-दो पदाधिकारी के द्वारा जिला अध्यक्ष को ज्ञापन देकर नया चेहरा का मांग करना पूर्णता गलत है । यह राजनीतिक से प्रेरित है। अभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए व पार्टी की विचारधारा का ज्ञान होना चाहिए। पार्टी में ऐसा कोई कार्यकर्ता नहीं है जिसकी पूरे विधानसभा में पकड़ हो। हमारे पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है, सभी कार्यकर्ता ननकी राम कंवर को ही अपना प्रत्याशी बनाना चाहते हैं। दौड़ में कई लोग हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी किसी भी कार्यकर्ता को टिकट नहीं दे देती है। उनकी पृष्ठभूमि देखा जाता है, वह कितने बार चुनाव लड़े, उनके परिवार से किन लोगों ने चुनाव लड़ा और किस चुनाव में जीत हासिल की, वह पहले कांग्रेस में थे या भाजपा में, भाजपा में कितने वर्षों से कार्य कर रहे हैं। इन सभी विषयों पर समीक्षा की जाती है तब इन सब बातों को ध्यान में रखकर पार्टी के शीर्ष कमान से टिकट घोषित होता है। अभी वर्तमान में प्रबल प्रत्याशी के रूप में ननकी राम कंवर हैं। हम सब उनके साथ हैं। ननकी राम कंवर का उम्र भले ही बड़ा हो लेकिन उनका क्षेत्रीय दौरा से लेकर जन सहयोग की भावना, लगातार क्षेत्र में सक्रियत रहती है। ननकी राम कंवर का क्षेत्र में कोई विरोध नहीं है। आरोप लगाया कि कांग्रेस व दूसरे दल के लोग चाहते हैं कि यदि ननकी राम कंवर को टिकट मिलता है तो दूसरे पार्टी पार्टी का जीतना बहुत मुश्किल है इसलिए विरोधी लोग इस तरह का षड्यंत्र भी रच रहे हैं।

Advertisement Carousel