विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने दी होली की शुभकामनाएं

रायपुर (खटपट न्यूज)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने होलिका दहन एवं रंग उत्सव की प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं ।डॉ महंत ने कहा, होली रंगो तथा हंसी-खुशी का त्योहार है। प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है, इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगते हैं और एक दूजे को अबीर, गुलाल लगाकर बधाईयां देते हैं। यह भारत का एक प्रमुख और प्रसिद्ध त्योहार है, जो आज विश्वभर में मनाया जाने लगा है। विस अध्यक्ष डॉ. महंत ने प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि, होली के उत्सव की खुशियों में इस बात का विशेष ध्यान रखे की, महामारी कोरोना संक्रमण का खतरा समाप्त नही हुआ है इससे बचाव के हर सावधानियों का ध्यान रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।

Advertisement Carousel