लोक आस्था के महापर्व छठ की नवीन पटेल ने दी बधाई

कोरबा(खटपट न्यूज़)। शुक्रवार से प्रारम्भ हुए चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था व सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के पूर्व महामंत्री नवीन पटेल ने समस्त नगरवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। श्री पटेल ने कहा है कि खासकर पूर्वान्चल में मनाया जाने वाला यह लोकपर्व मिनी भारत कोरबा जिले में भी उसी आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने सूर्य देवता व छठ मैय्या से छत्तीसगढ़ प्रदेश और कोरबा जिला वासियों के सुख-समृद्धि की कामना करते हुए समस्त व्रतियों को भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Advertisement Carousel