रेस्क्यू टीम को मिली सफलता, दर्री डेम में छलांग लगाकर खुदकुशी करने वाले युवक की मिली लाश

कोरबा। दर्री डेम में छलांग लगाकर खुदकुशी करने वाले युवक की तलाश कर ली गई है। रविवार को दोपहर एक युवक ने लबालब भरे दर्री डेम में छलांग लगा दी थी। आसपास के लोगों ने जब उसे ऐसा करते देखा तो इसकी सूचना दर्री पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी थी। मंगलवार को भी युवक की तलाश जारी रही। बिलासपुर से एसडीआरएफ की छह सदस्यीय रेस्क्यू टीम ने इसमें सफलता प्राप्त कर ली है। अभी कुछ देर पहले ही लाश को बाहर निकाल लिया गया है। दर्री टीआई राकेश मिश्रा ने बताया कि लाश को सफलता पूर्वक निकाल लिया गया है। जिसका पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Advertisement Carousel