भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गृह विभाग से जारी किये गये निर्देशानुसार रेड जोन में स्थित निजी तथा शासकीय कार्यालयों में अब 50 प्रतिशत की सीमा तक कर्मचारियों और अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश दिये गये है। उल्लेखनीय है कि मंत्रालय एवं अन्य राज्य-स्तरीय कार्यालयों में चरणबद्ध रूप से कार्य प्रारंभ करने के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशों में उक्त संशोधन कर शासन के सभी विभागों और विभागाध्यक्ष को पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में पूर्व में जारी शेष निर्देश यथावत् रहेंगे।
कामधेनु विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र-छात्राओं का मिलन समारोह संपन्न
अपने अपने अनुभवों को किया साझा रायपुर। दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में कुलपति डॉ.आर.आर.बी. सिंह के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं...















