इंदौर (खटपट न्यूज)। राष्ट्रीय संयोजक कल्चुरी एकता महासंघ श्रीमती अर्चना जायसवाल ने पांच दिनों से इंदौर में चल रहे कल्चुरी राय समाज द्वारा आयोजित निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर में पहुंचकर अपनी उपस्थिति देते हुए समाज बंधुओ को प्रोत्साहित किया।

श्री सोहन राय अध्यक्ष कल्चुरी राय समाज इंदौर द्वारा श्रीमती जायसवाल का स्वागत किया उक्त अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती जायसवाल ने इस प्रकार के कार्य को समाज की बढ़ती छवि का सूचक बताया और समाज की हर रचनात्मक गतिविधियों में अपनी सहभागिता करते रहने की बात की है।इंदौर राय समाज, श्री सोहन राय एवम श्रीमती रूपाली राय की यह पहल निसंदेह प्रसंशनीय एवम अनुकरणीय है।एवम समयानुसार समाज जनों को मुफ्त में वेक्सिन को उपलब्ध कराना यह एकदम नई गतिविधि है।














