यह भी गजब: गाली नहीं देने की स्टाम्प पेपर में हुई लिखा-पढ़ी! फिर हुई FIR


कोरबा (खटपट न्यूज़) कभी-कभी कुछ मामले अजीबो -गरीब हो जाते हैं। ऐसा ही अजीब मामला कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम जपेली में सामने आया। यहां के निवासी गणेश राम कुर्रे की आदतों से परेशान होकर स्टांप पेपर में लिखा-पढ़ी कराया गया कि वह संबंधित पक्ष समरता राम कुर्रे पिता चिंता राम कुर्रे निवासी जपेली को गाली नहीं देगा। 15 साल पहले स्टांप पेपर में हुई लिखा-पढ़ी के बाद भी गणेश राम के चरित्र में बदलाव नहीं आया। जमीन खरीदी-बिक्री के मामले में मध्यस्थ (दलाल) गणेश राम के द्वारा न सिर्फ शराब पीकर समरता राम से गाली-गलौज की जाती है बल्कि हथियार लेकर मारने की धमकी भी 15 साल से देते आ रहा है। हरकतों से त्रस्त होकर मजबूरी में गणेश राम ने आवाज उठाई और उरगा थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया है। यह भी शिकायत है कि गणेश राम द्वारा समरता राम के जमीन जायजाद को बेचने की धमकी भी दी जाती है। बहरहाल किसान समरता राम की रिपोर्ट पर गणेश राम कुर्रे के विरुद्ध धारा 294, 506 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel