मड़वारानी में एनीकट निर्माण कार्य प्रारंभ करने मुख्यमंत्री से मांग

कोरबा-करतला (खटपट न्यूज़)। भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा महामंत्री अजय कंवर ने मुख्यमंत्री से मांग की है की मड़वारानी में एनीकट एवं सिंचाई परियोजना कार्य को प्रारंभ करें। जल संसाधन विभाग को राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए राशि भी आबंटित कर दी थी इसके बाद भी कार्य प्रारंभ नही हुआ है।

श्री कंवर ने अपने पत्र में लिखा है कि इस परियोजना से कुल 19 गांव लाभाविन्त होंगे। इस परियोजना से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने की योजना बनाई थी। गर्मी के मौषम में पथरीला इलाका होने के कारण पेयजल की कमी रहती है जिसके बाद लिए यह परियोजना वरदान साबित होगा। वही पेयजल के अलावा सिंचाई के लिए भी अति महत्वकांक्षी योजना है। 19 ग्रामों के हज़ारों नागरिकों की आशा इस परियोजना पर टिकी हुई है जिसे देखते हुए कार्य को प्रारंभ किया जाना उचित होगा। अजय कंवर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जल्द से जल्द एनीकट बनाने और नल योजना सहित सिंचाई परियोजना को प्रारंभ करने की मांग की है।

00 सत्या पाल 00 (7999281136)

Advertisement Carousel