मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइड ट्राई साइकिल का किया वितरण

रायपुर, (खटपट न्यूज)।

समाज कल्याण विभाग द्वारा सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत सरायपाली विधानसभा के ग्राम पिपली पाली की प्रमिला भोई औऱ ग्राम काशी पाली के अशोक को मुख्यमंत्री ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया।

प्रमिला भोई बी.एस. सी. सेकेंड ईयर की छात्रा है पहले उन्हें स्कूल  और कॉलेज जाने में काफी परेशानी होती थी। प्रमिला ने बताया कि मोटराइज्ड ट्राई साइकल मिलने मिलने से अब वह आसानी से कॉलेज जा सकती है और अपनी पढ़ाई अच्छे से पूरा कर सकती है। मोटराइज्ड  ट्राई साइकिल पाकर प्रमिला ने खुशी जाहिर करते हुए शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए आभार प्रकट किया।

Advertisement Carousel