मास्क न पहनने पर अब देना होगा बढ़ा हुआ जुर्माना, सरकार ने किया है संशोधन..देखें आदेश

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, अभी भी प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना पाजिटिव मरीज मिल रहे हैं। इधर त्यौहारों के चलते बाजारों में भीड़-भाड़ बढ़ी है, किन्तु लोगों द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिससे संक्रमण का अधिक प्रसार होने की संभावना बनती है।घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाने , दुकानों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अब भी अत्यंत जरूरत है। मास्क न पहनने वालों पर 100 रुपये जुर्माना के निर्देश में संशोधन कर यह राशि अब 200 रुपये कर दी गयी है।

Advertisement Carousel