0 इधर-उधर पीने पर पकड़ लेती है पुलिस और आबकारी

बिलासपुर-तखतपुर(खटपट न्यूज़)। शराब पीने के लिए शासकीय सार्वजनिक शराब पेय भवन बनाने की मांग सरकार से की गई है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा को अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तखतपुर के माध्यम से पत्र प्रेषित किया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य के हर स्थान पर शासकीय देशी एवं विदेशी शराब विक्रय किया जाता है, लेकिन शराब खरीददारों को शराब खरीदने के पश्चात बैठकर सुरक्षित शराब पीने के लिए कोई सरकारी भवन / स्थान नहीं है। गरीब, मजदूर एवं अन्य व्यक्ति शराब खरीदकर सुनसान स्थान या कहीं बैठकर शराब पीने बैठते हैं तब आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारी उन्हे पकड़ लेते हैं, जिससे बेगुनाह जनता को परेशानी हो रही है। छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बैठकर शराब पीने के लिए राज्य भर में हर शासकीय शराब दुकान के पास शासकीय सार्वजनिक शराब पेय भवन बनाया जाना आपकी सरकार के लिए लाभकारी है। वे सभी हितग्राही आपके कांग्रेस सरकार को आशिर्वाद देंगे। छत्तीसगढ़ के लोगों का मानना है कि शराब पीने से इन्सान मजबूत बनता है। एक तरह आपने चुनाव से पूर्व राज्य में शराब बंदी का वादा किया था, जो अब तक पूरा नही हो पाया है। किंतु दूसरी तरफ पुलिस शराब खरीदकर पीने वालों को पकड़ती है। इन तर्कों के साथ तखतपुर निवासी व हाईकोर्ट अधिवक्ता मलय कुमार जहानी ने पत्र के जरिये निवेदन किया है कि छत्तीसगढ़ शासन राज्य भर में शराब पीने के लिए शासकीय सार्वजनिक शराब पेय भवन बनाने की कृपा करे।















