महापौर हेमा देशमुख और उनके पुत्र भी कोरोना की चपेट में, लोगों से की ये अपील…

रायपुर। कोरोना की चपेट में अब राजनांदगांव की महापौर हेमा देशमुख और उनके पुत्र भी आ गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी हेमा देशमुख ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दी है। उन्होंने उन सभी लोगों से होम आइसोलेट होने और टेस्ट कराने की अपील की है जो उनके संपर्क में पिछले दिनों आए थे।
उन्होंने सोशल मीडिया में जो पोस्ट डाली है, उसमें उन्होंने लिखा है, “परसो शाम मैंने व मेरे सुपुत्र मानव देशमुख ने कोरोना covid19 आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया था और परसो शाम से क्वारंटाइन थी, जिसकी रिपोर्ट अभी पॉज़िटिव आयी है। मुझे व मेरे सुपुत्र को कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे, फिर भी रिजल्ट पॉज़िटिव आया है, इसलिए जो भी व्यक्ति मेरे सम्पर्क में आया है, उनसे मेरा निवेदन है, कृपया वे लोग भी आइसोलेट हो जाए और जल्द से जल्द अपना COVID टेस्ट करवाएं। साथ ही पूर्व महापौर सुदेश देशमूख जी ने भी कल कोरोना टेस्ट कराया था उनकी रिपोर्ट संभवता कल तक आयेगी। “

Advertisement Carousel