मप्र उपचुनाव की कमान संभालेंगे छग कांग्रेस के 10 दिग्गज.

रायपुर। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। बीजेपी, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल तबाड़तोड़ चुनावी सभाएं कर अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। वहीं अब चुनाव में जीत के लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेता भी मध्यप्रदेश के चुनावी रण में प्रचार प्रसार करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस ने 10 नेताओं की ड्यूटी मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में लगाई है। इसके साथ ही प्रदेश के चार मंत्री और तीन विधायकों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चैबे, मंत्री शिव डहरिया, मंत्री उमेश पटेल और मंत्री अमरजीत भगत के अलावा विधायक सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू और विकास उपाध्याय मध्यप्रदेश में चुनावी रणनीति बनाएंगे और कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

Advertisement Carousel