भिलाई विधायक देवेंद्र पहुंचे आनंद के निवास पंडरिया, कहा-आनंद से पारिवारिक संबंध

पंडरिया(खटपट न्यूज़)। गतदिवस 19 नवम्बर को भिलाई के विधायक श्री देवेंद्र यादव का आगमन श्री आनंद सिंह जी के निवास पंडरिया हुआ, भिलाई विधायक के आगमन पर बड़ी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित थे, युवाओं ने पटाखे फोड़कर फूल मालाओं से देवेंद्र यादव का भव्य स्वागत किया, देवेंद्र यादव ने आनंद सिंह के निवास पर भोजन कर आनंद सिंह के परिवार से मुलाकात किये,साथ ही उपस्थित युवाओं से भी रूबरू हुए
इसे लेकर पंडरिया की सियासी पारा गरम हो गया लोगो में कई तरह की अटकलें लगने लगी इन्हीं अटलकलो के बीच आनंद सिंह ने कहा कि भाई देवेंद्र यादव से मेरा पारिवारिक संबंध है, हम संबंधों को राजनीति से अलग रखते हैं साथ ही विधायक देवेंद्र यादव जी ने कहा कि आनंद सिंह उनके लिए मित्र कम भाई है व उनका परिवार मेरा परिवार है,संबंध से बड़ी कोई चीज नहीं है। भले ही वर्तमान समय में राजनीति रूप से हम अलग है पर हमारा सम्बन्ध राजनीति का मोहताज नहीं

आनंद सिंह के घर भोजन व मुलाकात करने के बाद युवा विधायक देवेंद्र यादव ने बिसेन हॉस्पिटल का शुभारंभ कर फीता काटा और उनके उपरांत वो मुंगेली से रायपुर रवाना हुए

Advertisement Carousel