बड़ी खबर :शिक्षामंत्री का बड़ा बयान, प्रदेश में अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

रायपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बड़ा बयान जारी किया है। अभी प्रदेश में स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। प्रदेश में लंबे समय से कोरोना संक्रमण दर में गिरावट के बाद लोगों को लग रहा था कि जल्द स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं, हालांकि इसके पहले शिक्षा मंत्री ने खुद इस पर विचार करने की बात कही थी। जिस पर से अब पर्दा हटता हुआ दिख रहा है। आज शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए इस पर से सारी भ्रांतियों से पर्दा हटा दिया है। यह निर्णय तीसरी लहर की आशंका के बीच लिया गया है।

Advertisement Carousel