बड़ी खबर : चुनाव में टिकट दिलाने लिए 35 लाख, पूर्व संसदीय सचिव के खिलाफ आईजी से शिकायत… मची खलबली

कोरबा/बेलतरा(खटपट न्यूज़) । टिकट दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये लेन-देन के मामले में पूर्व विधायक व संसदीय सचिव के खिलाफ एसपी व आईजी से शिकायत की गई है। आरोप है कि विधानसभा चुनाव 2018 में बेलतरा क्षेत्र से टिकट दिलाने का दावा और वादा पूर्व संसदीय सचिव ने किया था। इस शिकायत और खुलासे के बाद जहाँ भाजपा खेमे में खलबली मच गई है वहीं कांग्रेस को एक अच्छा-खासा मुद्दा मिल गया है। इस मामले को लेकर एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी के आसार हैं।

Advertisement Carousel